भोंपाल की दीपिका शाक्य और प्रीति यादव के प्रदर्शन से मध्यप्रदेश ने उत्तरप्रदेश को 53 रन से हराया
प्रीति यादव के नाबाद 34 रन, एक विकेट के दोहरे प्रदर्शन और दीपिका शाक्य के 10 चौकों की सहायता से बनाए 88 गेंदो में 56 रन की बदौलत मध्य प्रदेश ने उत्तर प्रदेश को 53 रन से हराकर सूरत के खोलवाड़ जिमखाना ग्राउंड पर खेली जा रही महिला सीनियर वनडे ट्रॉफी में अपनी शानदार जीत दर्ज कर ली है। टूर्नामेंट में अपना छटवां मुकाबला खेलने उतरी मध्य प्रदेश की महिला सीनियर टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दीपिका शाक्य के 56 रन और प्रीति यादव के 34 रन की बेहतरीन पारियों के चलते छह विकेट पर 230 रन बनाए। मप्र की ओर से बबिता मांडलिक ने 67 गेंदो में 34 रन और नेहा बाधविक ने 31 गेंदो में 33 की पारी खेली। जबकि सलोनी डोंगरे ने 20 और सोनिया शर्मा ने 14 रन का सहयाेग अपनी टीम को दिया। तमन्ना निगम ने पांच और निकिता ने तीन रन बनाए। बता दें की टूर्नामेंट में मप्र ने अब तक छह मैच खेले है और इस दौरान गुजरात, राजस्थान, हैदराबाद, झारखंड और यूपी को शिकस्त दी है। छह मैचों के बाद मौका मिलते ही दीिपका ने अपने बल्ले से कमाल करते हुए शानदार 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 10 चौके लगाए और वह रन आउट होकर पवेलियन लौट गईं। जबकि दूसरी तरफ प्रीति यादव ने मैदान पर आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए लगातार तीन चौके लगाए और प्रीति ने अपनी तेज रफ्तार वाली पारी में मात्र 17 गेंदो में छह चौके लगाकर शानदार नाबाद 32 रन बनाए।
जवाब में उतरी यूपी की टीम को मप्र की मंझी हुई गेंदबाजी के आगे घुटने टेकने पड़े और नौ विकेट पर 177 रन से ही संतोष करना पड़ा। यूपी की एकता ने 39 और मेघना सिंह ने 35 रन की पारी खेली। जबकि अर्जू ने नाबाद 23 रन की पारी खेली। मध्यप्रदेश की गेंदबाज पूनम सोनी, सलोनी डोंगरे को दो-दो विकेट मिले। बबीता मांडलिक, प्रियंका और प्रीति यादव को एक एक सफलता मिली ।
भोंपाल की दीपिका शाक्य और प्रीति यादव के प्रदर्शन से मध्यप्रदेश ने उत्तरप्रदेश को 53 रन से हराया