रोमांचक मुकाबले में भारत ने विंडीज को हराया, कैरेबियाई टीम के खिलाफ जीती लगातार 10वीं सीरीज
टीम इंडिया
विराट कोहली (85) की कप्तानी पारी की बदौलत भारत ने तीसरे और निर्णायक मुकाबले में वेस्टइंडीज को चार विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की यह लगातार दसवीं द्विपक्षीय सीरीज जीत है।
रविवार को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने भारत के सामने जीत के लिए 316 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में भारत ने आठ गेंदें शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की तरफ से तरफ से विराट के अलावा केएल राहुल (77), रोहित शर्मा ने 63 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, रविंद्र जडेजा (39) शार्दुल ठाकुर 17 रन बनाकर नाबाद लौटे। विंडीज की तरफ से कीमो पॉल ने तीन, जबकि अल्जारी जोसेफ, जेसन होल्डर और शेल्डन कॉट्रेल ने एक-एक विकेट अपने नाम किए।
इससे पहले इस निर्णायक मुकाबले में भारत ने टॉस जीता और वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने निर्धारित 50 ओवर्स में पांच विकेट के नुकसान पर 315 रन बनाए। विंडीज की तरफ से किरोन पोलार्ड (74* रन, 51 गेंदें, 3 चौके और 7 छक्के) और निकोलस पूरन 89 रन की जबरदस्त पारियां खेली। दोनों बल्लेबाजों के बीच 135 रन की बेहतरीन साझेदारी हुई। इसके अलावा शाई होप (42), रोस्टन चेज (38) और शिमरोन हेटमायर ने 37 रन बनाए। वहीं, भारत की तरफ से नवदीप सैनी ने दो, जबकि शमी, जडेजा और शार्दुल ठाकुर ने एक-एक विकेट चटकाए।
इस मुकाबले में शानदार पारी खएलने के लिए भारतीय कप्तान विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं, टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा को मैन ऑफ द सीरीज से नावाजा गया। रोहित ने इस पूरी सीरीज में एक शतक (159), और एक अर्धशतक के साथ 258 रन बनाए हैं।
विज्ञापन
शतक से चूके विराट
विंडीज के 315 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को रोहित शर्मा और केएल राहुल की सलामी जोड़ी ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर भारत के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। मगर 21.2 ओवरों में भारत को हिचमैन रोहित के रूप में पहला झटका लगा। जेसन होल्डर ने रोहित को शाई होप के हाथों कैच आउट कराकर अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई। रोहित ने 63 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के की मदद से 63 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। पहले विकेट के लिए राहुल और रोहित के बीच 122 रन की साझेदारी हुई।
रोहित के आउट होने के बाद केएल राहुल ने कप्तान विराट कोहली के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन 29.5 ओवर्स में अल्जारी जोसेफ ने राहुल को शाई होप के हाथों कैच आउट कराकर भारत को दूसरा झटका दिया। राहुल 89 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के की मदद से 77 रन की शानदार पारी खेली। दूसरे विकेट के लिए विराट और राहुल के बीच 45 रन की साझेदारी हुई। इसके कुछ ही देर बाद कीमो पॉल ने श्रेयस अय्यर (7) को जोसेफ के हाथों कैच आउट कराकर भारत को तीसरा झटका दिया।
35वें ओवर की आखिरी गेंद पर कीमो पॉल ने अपनी टीम को सफलता दिलाई। पॉल ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (7) को आउट किया। अय्यर के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए केदार जाधव (9) को शेल्डन कॉट्रेल ने बोल्ड कर दिया। इसके साथ ही भारत की आधी टीम पवेलियन लौट गई। यहां से टीम इंडिया की जीत का पूरा दारोमदार विराट और जडेजा ने मिलकर टीम इंडिया की पारी को संभाला, लेकिन 46.1 ओवर में भारत को विराट कोहली के रूप में सबसे बड़ा झटका लगा। वह अपने 44वें वन-डे अंतररराष्ट्रीय शतक से चूक गए। उन्हें कीमो पॉल ने अपना शिकार बनाया। 51 गेंदों में फिफ्टी पूरी करने वाले कोहली ने 81 गेंदों में नौ चौके की मदद से 85 रन की शानदार पारी खेली।
शतक से चूके निकोलस पूरन
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कैरिबियाई टीम को 15वें ओवर में पहला झटका लगा। इस ओवर की आखिरी गेंद पर रवींद्र जडेजा ने भारतीय टीम को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने लुईस को नवदीप सैनी के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। लुइस 50 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हुए। वेस्टइंडीज का दूसरा विकेट शाई होप के रूप में गिरा। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 19.2 ओवर्स में होप को बोल्ड किया। होप 50 गेंदों में पाच चौके की मदद से 42 रन बनाए।
होप के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए शिमरोन हेटमायर ने चेज के साथ मिलकर पारी को ऐगे बढ़ाया, लेकिन 30वें ओवर की दूरी गेंद पर नवदीप सैनी ने उन्हें कुलदीप यादव के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया। हेटमायर 33 गेंदों में दो चौके और दो छक्के की मदद से 37 रन बनाए। तीसरे विकेट के लिए हेयमायर और चेज के बीच 62 रनों की साझेदारी हुई।
31.3 में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय वन-डे मैच खेल रहे नवदीप सैनी ने यॉर्कर डालकर रोस्टन चेज को क्लीन बोल्ड कर वेस्टइंडीज को चौथा झटका दिया। चेज 48 गेंदों में तीन चौके की मदद से 38 रन बनाए। यहां से पूरन और पोलार्ड ने मिलकर विंडीज की पारी को संभाला और स्कोर 250 के पार पहुंचाया।
मगर 47.5 ओवर में वेस्टइंडीज को निकोलस पूरन के रूप में बड़ा झटका लगा। वह अपने शतक से चूक गए। शार्दुल ठाकुर ने उन्हें जडेजा के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा। वह 64 गेंदों में 10 चौके और तीन छक्के की मदद से 89 रन की बेहतरीन पारी खेली। पांचवें विकेट के लिए पोलार्ड और पूरन के बीच 135 रन की शतकीय साझेदारी हुई।
सैनी का वन-डे में पदार्पण
नवदीप सैनी
गेंदबाजी में चोटिल दीपक चाहर की जगह दिल्ली के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को वन-डे पदार्पण का मौका मिला है। वह वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना वन-डे डेब्यू कर रहे हैं। मैच से पहले दीपक चाहर चोटिल होकर बाहर हो गए थे। उनकी जगह नवदीप सैनी को टीम शामिल किया गया था।
भारतीय टीम की निगाह इस प्रतिद्वंद्वी पर लगातार दसवीं द्विपक्षीय सीरीज जीतने पर है। उधर वेस्टइंडीज टीम इस प्रयास में होगी कि भारत से 13 साल बाद कोई द्विपक्षीय सीरीज जीत सके। मार्च में ऑस्ट्रेलिया से द्विपक्षीय सीरीज हारी भारतीय टीम ने पिछले 15 साल में लगातार दो द्विपक्षीय सीरीज नहीं गंवाई है।
चेन्नई में खेले गए पहले वन-डे मैच में वेस्टइंडीज ने आठ विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी लेकिन भारत ने विशाखानपट्टनम में दूसरा मैच उसी अंदाज में जीतकर वापसी की। कप्तान विराट कोहली खाता नहीं खोल सके, लेकिन शीर्षक्रम के सभी बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने हैट्रिक लगाई। भारत ने दूसरा मैच 107 रन से जीता।
दोनों टीमों के लिए यह 'करो या मरो का' मुकाबला है। तीन मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 मैच जीत चुकी हैं। पहला मैच जहां वेस्टइंडीज ने जीता था तो वहीं दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने बाजी मारी थी। इस लिहाज से सीरीज 1-1 से बराबर हो गई थी।
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर।
वेस्टइंडीज: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), एविन लुईस, शाई होप, खैरी पियरे, रोस्टन चेस, अल्जारी जोसेफ, शेल्डन कॉट्रेल, निकोलस पूरन, शिमरान हेटमेयर, जेसन होल्डर, कीमो पॉल।