प्रथम पंचरत्न इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन श्री बृजेन्द्र श्रीवास्तव जी (फाउंडर मेंबर कनारा क्लब),श्री मति देवना अरोरा जी(संचालिका वात्सल्य स्कूल),श्री यशपाल रघुवंशी जी (संचालक ओलम्पस स्कूल) की उपस्थिति में हुआ।पहला मैच ओलम्पस स्कूल और शांति निकेतन के मध्य हुआ जिसमे ओलंपस स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया 20 ओवर के मैच में ओलंपस की टीम 93 रन पर सिमट गई ओलंपस की ओर से अमित ने 19 रनों का योगदान दिया शांतिनिकेतन की तरफ से सुमित और अनुराग ने तीन-तीन विकेट लिए इसके जवाब में शांतिनिकेतन की टीम ने 18 ओवर में 5 विकेट खोकर 93 रन का लक्ष्य पूरा किया शांतिनिकेतन की ओर से विनय चौकसे ने सर्वाधिक 41 रन बनाए शानदार बल्लेबाजी के लिए विनय चौकसे को मैन ऑफ द मैच दिया गया। मैन ऑफ द मैच क्लब के वरिष्ठ सदस्य शरद श्रीवास्तव और अरविंद जोशी द्वारा प्रदान किया गया कल का मैच साकेत स्कूल विदिशा और ज्ञानोदय स्कूल गुलाबगंज के मध्य खेला जाएगा
>प्रथम पंचरत्न इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट विदिशा