स्मृति मंधाना का वेस्टइंडीज में धमाका, तूफानी पारी से बरसाए रिकॉर्ड
कमबैक गर्ल स्मृति मंधाना और जेमिमाह रॉड्रिग्स के अर्धशतकों की बदौलत भारतीय महिला टीम ने सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच छह विकेट जीत लिया.
नार्थ साउंड (एंटीगा), 07 November 2019
'कमबैक गर्ल' स्मृति मंधाना और जेमिमाह रॉड्रिग्स के अर्धशतकों की बदौलत भारतीय महिला टीम ने सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच छह विकेट जीत लिया. इसके साथ ही मिताली राज की कप्तानी में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज 2-1 से जीत ली.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना वनडे में सबसे तेज 2,000 रन बनाने वाली दूसरी भारतीय बल्लेबाज बन गई हैं. बाएं हाथ की इस बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में तीसरे और आखिरी वनडे मैच में यह उपलब्धि हासिल की.
लक्ष्य का पीछा करते हुए मंधाना ने वनडे में लगातार 9वीं बार 50+ की पारी खेली है. इसके साथ ही उन्होंने न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स की बराबरी कर ली है, जिन्होंने 2015-2017 के दौरान चेज करते हुए लगातार 9 बार 50+ का स्कोर किया था. मंधाना ने 2018 में अब तक लक्ष्य का पीछा करते हुए 67, 52, 86, 53*, 73*, 105 90*, 63, 74 रनों की पारियां खेली हैं.