राजीव गांधी हायर सेकंडरी स्कूल के परिसर में आज श्री सैय्यद साजिद अली सचिव राजीव गांधी महाविद्यालय की अध्यक्षता में इंटरस्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू कराने का निर्णय लिया गया। प्रतियोगिता 12 नवंबर से ओल्ड कैम्पियन ग्राउंड पर होगी । प्रतियोगिता में हर मेच में मेन ऑफ़ द मैच के अलावा बेस्ट फील्डर बैट्समैन बौलर विकेटकीपर और मेंन ऑफ़ द टूर्नामेंट का पुरस्कार रखा गया है ।यह जानकारी आयोजन सचिव श्री सुशिल सिंह ठाकुर ने प्रदीप दुबे श्याम मिश्र आदि की उपस्थिति में दी ।
इच्छुक टीम ओल्ड कैम्पियन खेल मैदान पर श्री प्रदीप दुबे 9893036856 और उदित श्रीवास्तव 9685717817 से संपर्क कर सकती है ।