
- दीपक 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में दिव्यांश के बाद ओलिंपिक कोटा हासिल करने वाले दूसरे शूटर
- भारत ने शूटिंग में 10वां ओलिंपिक कोटा जीता, चीन के सबसे ज्यादा 25 शूटर ओलिंपिक में शामिल होंगे
भारतीय शूटर दीपक ने 14वें एशियन चैम्पियनशिप में मंगलवार को 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में कांस्य पदक जीत लिया। इसी के साथ उन्होंने टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई कर लिया। वे ओलिंपिक कोटा हासिल करने वाले देश के 10वें शूटर हैं। 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में दीपक से पहले दिव्यांश सिंह पंवार ने ओलिंपिक कोटा अपने नाम किया था। दीपक ने टूर्नामेंट के पहले दिन फाइनल में 227.8 अंक हासिल किए।
दीपक ने 626.8 अंक के साथ फाइनल में आठ अन्य शूटर्स के साथ क्वालिफाई किया था। उन्होंने 2018 आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में कांस्य पदक अपने नाम किया था। भारत ने शूटिंग में 10वां ओलिंपिक कोटा हासिल किया। सबसे ज्यादा चीन के 25 और कोरिया ने 12 शूटर्स ने ओलिंपिक टिकट हासिल किया। मेजबान जापान के 12 ओलिंपिक कोटा पहले से मिला हुआ था।