भारत ने बांग्लादेश को 8 विकेट से रौंदकर सीरीज में की बराबरी, रोहित शर्मा की तूफानी पारी
 

रोहित शर्मा

रोहित शर्मारोहित शर्मा



रोहित शर्मा (85) की ताबड़तोड़ शतकीय पारी की बदौलत टीम इंडिया ने गुरुवार को दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश को आठ विकेट से हराकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में एक-एक की बराबरी कर ली है।


 

राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए। जवाब में भारत ने 15.4 ओवर में ही दो विकेट खोकर यह मुकाबला जीत लिया। श्रेयस अय्यर (24) के साथ केएल राहुल आठ रन बनाकर नाबाद लौटे।

इस मैच में बेहतरीन पारी खेलने के लिए कप्तान रोहित शर्मा को मैन ऑफ मैच चुना गया। अब दोनों टीमों के बीच तीसरा व निर्णायक मुकाबला 10 नवंबर को नागपुर में खेला जाएगा। बता दें कि भारत को दिल्ली में वायु प्रदूषण के बीच रविवार को पहले टी-20 मैच में सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को रोहित शर्मा और शिखर धवन की सलामी जोड़ी ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने टीम इंडिया के स्कोर को 100 के पार पहुंचा। मगर 10.5 ओवर में भारत को शिखर धवन (31) के रूप में पहला झटका लगा। धवन को अमीनुल इस्लाम ने अपना शिकार बनाया। धवन और रोहित के बीच पहले विकेट के लिए 118 रन की शतकीय साझेदारी हुई।

इसके कुछ ही देर बाद भारत को कप्तान रोहित शर्मा के रूप में बड़ा झटका। 23 गेंदों में ताबड़तोड़ अर्धशतक ठोकने वाले रोहित अपने पांचवें टी-20 अंतरराष्ट्रीय शतक से चूक गए। उन्हें अमीमुल इस्लाम ने अपना शिकार बनाया। रोहित ने 43 गेंदों में छह चौके और छह छक्के की मदद से 85 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। 

इससे पहले इस मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत के सामने जीत के लिए 154 रन का लक्ष्य रखा। बांग्लादेश की तरफ से मोहम्मद नईम (36), लिटन दास (29), सौम्या सरकार (30) और कप्तान महमूदुल्लाह ने 30 रनों का योगदान दिया। वहीं, भारत की तरफ से युजवेंद्र चहल ने चार ओवर में 28 रन देकर सर्वाधिक दो विकेट झटके।


 

पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम को लिटन दास और मोहम्म्द नईम की सलामी जोड़ी ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई। इस जोड़ी ने बांग्लादेश के स्कोर को 50 के पार पहुंचाया, लेकिन आठवें ओवर की दूसरी गेंद पर लिटन दास रनआउट हो गए। पंत ने शानदार डायरेक्ट थ्रो कर दास को पवेलियन भेजा। लिटन दास ने 21 गेंदों में चार चौके की मदद से 29 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी हुई।

इसके बाद 10.3 ओवर में बांग्लादेश को मोहम्मद नईम के रूप में दूसरा झटका लगा। वॉशिंगटन सुंदर ने नईम को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया। नईम ने 31 गेंदों में पांच चौके की मदद से 36 रन की पारी खेली। दूसरे विकेट के लिए उन्होंने सौम्या सरकार के साथ 23 रन की साझेदारी की। इसके ठीक बाद चहल ने टीम इंडिया को बड़ी और तीसरी सफलता दिलाई। पिछले मुकाबले में नाबाद 60 रन की शानदार पारी खेलने वाले मुश्फिकुर रहीम (4) को चहल ने क्रुणाल पांड्या के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया।

12.6 ओवर में चहल ने बांग्लादेश को एक और झटका दिया। चहल ने सौम्या सरकार को स्टंप आउट कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। सरकार ने 20 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 30 रनों का अहम योगदान दिया। 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर खलील ने अफीफ हुसैन (6) को कप्तान रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया। हुसैन के रूप में बांग्लादेश को पांचवा झटका लगा।

इसके बाद 19वें ओवर में टीम इंडिया को एक और सफलता मिली। तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने इस ओवर की तीसरी गेंद पर बांग्लादेशी कप्तान महमूदुल्लाह (30) को शिवम दूबे के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया। चहल के अलावा खलील, चाहर और वॉशिंगटन सुंदर ने संयुक्त रूप से एक-एक विकेट चटकाए।

इससे पहले इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में टीम इंडिया दबाव में तो जरूर है। रोहित के नेतृत्व में भारतीय टीम की नजरें बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले दूसरे टी-20 मैच में जीत के साथ सीरीज बराबर करने पर टिकी हुई हैं।



भारत : 1 रोहित शर्मा (कप्तान), 2 शिखर धवन, 3 केएल राहुल, 4 श्रेयस अय्यर, 5 ऋषभ पंत (विकेटकीपर) 6 शिवम दूबे, 7 क्रुणाल पांड्या, 8 वाशिंगटन सुंदर, 9 युजवेंद्र चहल, 10 दीपक चाहर, 11 खलील अहमद।


बांग्लादेश: 1 लिटन दास, 2 सौम्या सरकार, 3 मोहम्मद नईम, 4 मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर) 5 महमूदुल्लाह (कप्तान) 6 मोसादेक हुसैन, 7 अफसीन हुसैन, 8 अमीनुल इस्लाम, 9 मुस्ताफिजुर रहमान, 10 अल-अमीन हुसैन, 11 शफीउल इस्लाम।



 


Popular posts
पंप्रथम चरत्न इंटरस्कूल टूर्नामेंट विदिशा
Image
केंसर से जूझ रहे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अब्बासी की मदद के लिए हॉकी भोपाल ने बढ़ाया हाथ*
कमलप्रीत की हार* *सचिन-सहवाग ने लिखी ऐसी बात, हर कोई कर रहा सलाम*
*नेत्रहीन जूडो की पूनम का पैरालम्पिक भविष्य ख़तरे के निशान पर* *खेल और युवा कल्याण चूक सकता है मौका* *मध्य प्रदेश की एकमात्र विकल्प पूनम शर्मा - आर्थिक संकट के हाशिये पर* पैरालम्पिक खेल ब्लाइंड एंड पैरा जूडो में मध्य प्रदेश की महिला (63 किलो) 100% नेत्रहीन जूडो ख़िलाड़ी पूनम शर्मा का चयन 11 नवम्बर 2020 से बाकू (अजरबैजान) में आयोजित होनें वाली अन्त राष्ट्रीय ब्लाइंड जूडो ग्रैंड प्रिक्स 2020 के लिए हुआ है | पूनम शर्मा को विश्व की 14वी वरियता प्राप्त है और विगत चार वर्षों में कुल 70 पैरालम्पिक अंक जोड़ चुकी हैं| पूनम शर्मा को अन्त राष्ट्रीय ब्लाइंड जूडो ग्रैंड प्रिक्स 2020 बाकू की हवाई यात्रा का व्यय, पाँच दिन रहने खाने, वीजा, किट इत्यादि के रुपये एक लाख चालीस हज़ार मात्र अन्तर राष्ट्रीय ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन, बाकू में तुरंत जमा करने हैं और उक्त प्रतियोगिता के लिए मध्यप्रदेश के 44 लाख दिव्यांग में वह अकेली चयनित ख़िलाड़ी हैं परन्तु उन्हें आर्थिक संकट में सहायता नहीं मिल पा रही है और न ही उनको अभी तक के ईनाम या प्रोत्साहन राशि मिल पाई है| एशियन नेत्रहीन जूडो चैंपियनशिप से दो कांस्य एवं नेत्रहीन कामनवेल्थ जूडो चैंपियनशिप से दो स्वर्ण विजेता भोपाल की पूनम शर्मा ने बताया की वह सभी नेत्रहीन जूडो के खिलाड़ियों के बीच मध्यप्रदेश सरकार का एकमात्र विकल्प हैं और वह माननीय मुख्यमंत्री जी, माननीय खेल मंत्री जी, संचालक खेल एवं युवक कल्याण, संयुक्त संचालक (अनुदान) खेल एवं युवक कल्याण एवं सभी को मध्य प्रदेश की संस्था “श्री ब्लिस मिशन फॉर पैरालम्पिक एंड ओलंपिक” के माध्यम से अन्तर राष्ट्रीय नेत्रहीन जूडो प्रतियोगिता हेतु उत्साहित कर चुकीं हैं परन्तु यह उनके नेत्रहीन खेल जीवन की शर्मनाक स्थिति है कि मध्य प्रदेश खेल एवं युवा कल्याण ज़िम्मेदारी नहीं ले रहे है और न ही कहीं से जन सहयोग मिल रहा है| “श्री ब्लिस मिशन फॉर पैरा एंड ब्राइट” के मुख्य प्रशिक्षक प्रवीण भटेले ने बताया कि पूनम जनवरी 2017 से खेल रहीं हैं और पैरालम्पिक 2021 के लिए 15 किलो वज़न बढ़ा चुकी हैं| पूनम खेलों के लिए तैयार हैं परन्तु हमें आधुनिक सोच और प्रतियोगिता की बहुत ज़रूरत है| हमारी सभी प्रतियोगिता इंटरनेशनल जूडो फेडरेशन (IJF) अथवा इंटरनेशनल ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन (IBSA) द्वारा विश्व स्तर पर खेली जाती हैं और इनके आधुनिक नाम ग्रैंड प्रिक्स और ग्रैंड स्लैम होते हैं| उन्होंने बताया कि पूनम को भविष्य की तैयारी के लिए हरेक प्रतियोगिता ज़रूरी है चाहे पैरालम्पिक टोक्यो के लिए अंक मिले न मिले अनुभव मिलना चाहिए जो निकट भविष्य में रंग दिखाएगा | नेत्रहीन जूडो के कोच प्रवीण भटेले ने आग्रह किया कि जिस तरह से “रामेश्वर” को सोशल मीडिया पर दौड़ते देखकर शासन द्वारा तुरंत उत्साह दिखाया गया था, उससे बढ़कर नेत्रहीन जूडो ख़िलाड़ी पूनम शर्मा की स्पष्ट एवं सर्व विदित खेल प्रतिभा को पहचाना जाए एवं शासन पूरी तरह से हमारे नेत्रहीन जूडो खिलाड़ियों को सिरे से नजरंदाज नहीं करें | प्रवीण भटेले ने बताया कि हमारी नेत्रहीन जूडो की संस्था श्री ब्लिस फाउंडेशन ने पूनम शर्मा समेत मध्य प्रदेश के पाँच खिलाड़ियों से चार अन्तर राष्ट्रीय स्वर्ण, एक रजत पदक, एवं दो कांस्य दे चुकी है| यह स्टेडियम के सामान्य श्रेणी के जूडो अकादमी के खिलाड़ियों से कहीं ज्यादा बड़ा कीर्तिमान है| लेकिन हमारे नेत्रहीन जूडो खिलाड़ियों के प्रशिक्षण, भोजन, चिकित्सा, शिक्षा, भ्रमण इत्यादि की व्यवस्था में कभी भी खेल एवं युवक कल्याण नें पहल नहीं की है और शासन स्तर पर कभी भी कोई प्रशिक्षण प्रोत्साहन अथवा योजना नहीं बनी है | यही सही समय है कि शासन स्तर पर भोपाल में नेत्रहीन जूडो अकादमी खोली जाए और अन्तर राष्ट्रीय पदक बटोरे जाए|
Image
आरोग्य भारती(मध्य भारत) , मानसरोवर आयुर्वेदिक  मेडिकल कॉलेज एवं श्री साई इंस्टिट्यूट ऑफ़ आयुर्वेदिक रिसर्च एंड मेडिसिन ,भोपाल के संयुक्त तत्वावधान में को विड 19 के क्षेत्र में चलाए जा रहे वेबिनार की श्रृंखला में *होलिस्टिक अप्रोच टू मैनेज कोविड 19 पेंडेमिक* विषय पर   दूसरे वेबिनार का सफल आयोजन
Image