65वीं राज्य स्तरीय शालेय टेनिसबाल क्रिकेट प्रतियोगिता (19 आयुवर्ग बालक/बालिका) का शुभारंभ

 


जीवन में खेल का भी विशेष महत्व है- स्कुल शिक्षा मंत्री श्री प्रभु राम चौधरी ने 65 वी राज्य स्तरीय शालेय टेनिसबाल क्रिकेट प्रतियोगिता का किया शुभारंभ


रायसेन, 02 नवम्बर 2019
स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने रायसेन स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में 65वीं राज्य स्तरीय शालेय टेनिसबाल क्रिकेट प्रतियोगिता (19 आयुवर्ग बालक/बालिका) का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में 10 संभागों की 10 टीम हिस्सा ले रही हैं जिनमें 120 बालक तथा 120 बालिकाएं शामिल हैं। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि जीवन में शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ-साथ खेल का भी विशेष महत्व है। खेल से बच्चे शारीरिक रूप से स्वस्थ्य होने के साथ-साथ मानसिक रूप से भी स्वस्थ्य रहते हैं और बच्चों का विकास भी तेजी से होता है।
स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी आगे बढ़ने के लिए बेहतर अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। प्रदेश में दिसम्बर माह में राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में  पूरे देश के खिलाड़ी शामिल होंगे। प्रदेश में राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिताओं के आयोजन से हमारे खिलाड़ियों को सीखने के नए अवसर मिलेंगे और वे आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के बच्चे प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ने के साथ ही स्पोर्टस में अपनी अलग पहचान बना रहे हैं। इस वर्ष प्रदेश के बच्चों ने खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए एसजीएफआई की पदक तालिका में 407 पदक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। जिसमें 116 गोल्ड मैडल शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि मुझे स्कूल शिक्षा का दायित्व सौंपा गया है। हम प्रदेश में बच्चों को ऐसी शिक्षा देना चाहते हैं जिससे वे अपनी प्रतिभा को निखारकर देश-प्रदेश ही नहीं विदेशों में भी अपना, अपने माता-पिता का नाम रौशन करें। इसके लिए हमने कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए है और स्कूलों में शिक्षा के अनुकूल वातावरण निर्मित करने साथ-साथ सभी आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के बच्चों के भविष्य को निखारने के लिए, उन्हें आगे बढ़ाने के लिए हमने माता-पिता को भी स्कूल से जोड़ा है। अब सभी स्कूलों में पेरंट्स-टीचर मीटिंग आयोजित की जा रही है जिससे कि अभिभावक बच्चों की शैक्षणिक प्रगति से अवगत हो रहे हैं।  
स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा पद्धति को और अधिक बेहतर बनाने के लिए अधिकारियों तथा प्राचार्यो को दक्षिण कोरिया, दिल्ली एवं बेंगलोर भी भेजा गया। उन्होंने वहां की शिक्षा प्रणाली का अवलोकन किया है और प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को ओर अधिक बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश के एक लाख 84 हजार शिक्षकों के संविलिनियन के साथ ही देश-प्रदेश में पहली बार 35 हजार से अधिक शिक्षकों का ऑनलाईन स्थानांतरण किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री आलोक खरे ने आयोजन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। खिलाड़ियों ने खेल तथा देश के गौरव के लिए निर्धारित नियमों का निष्ठापूर्वक पालन करते हुए सच्ची खेल भावना से खेलने की शपथ भी ली। इस अवसर पर भूतपूर्व विधायक श्री रूद्रप्रताप, शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक श्री राजीव तोमर, एसडीएम श्री एलके खरे, डीपीसी श्री विजय नेमा, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य श्री आनंद शर्मा, श्री बृजेश चतुर्वेदी, श्री मनोज अग्रवाल, श्री वसीम खान सहित अनेक जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
पीआरओ/स0क्र0 10/11-2019


Popular posts
पंप्रथम चरत्न इंटरस्कूल टूर्नामेंट विदिशा
Image
केंसर से जूझ रहे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अब्बासी की मदद के लिए हॉकी भोपाल ने बढ़ाया हाथ*
कमलप्रीत की हार* *सचिन-सहवाग ने लिखी ऐसी बात, हर कोई कर रहा सलाम*
*नेत्रहीन जूडो की पूनम का पैरालम्पिक भविष्य ख़तरे के निशान पर* *खेल और युवा कल्याण चूक सकता है मौका* *मध्य प्रदेश की एकमात्र विकल्प पूनम शर्मा - आर्थिक संकट के हाशिये पर* पैरालम्पिक खेल ब्लाइंड एंड पैरा जूडो में मध्य प्रदेश की महिला (63 किलो) 100% नेत्रहीन जूडो ख़िलाड़ी पूनम शर्मा का चयन 11 नवम्बर 2020 से बाकू (अजरबैजान) में आयोजित होनें वाली अन्त राष्ट्रीय ब्लाइंड जूडो ग्रैंड प्रिक्स 2020 के लिए हुआ है | पूनम शर्मा को विश्व की 14वी वरियता प्राप्त है और विगत चार वर्षों में कुल 70 पैरालम्पिक अंक जोड़ चुकी हैं| पूनम शर्मा को अन्त राष्ट्रीय ब्लाइंड जूडो ग्रैंड प्रिक्स 2020 बाकू की हवाई यात्रा का व्यय, पाँच दिन रहने खाने, वीजा, किट इत्यादि के रुपये एक लाख चालीस हज़ार मात्र अन्तर राष्ट्रीय ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन, बाकू में तुरंत जमा करने हैं और उक्त प्रतियोगिता के लिए मध्यप्रदेश के 44 लाख दिव्यांग में वह अकेली चयनित ख़िलाड़ी हैं परन्तु उन्हें आर्थिक संकट में सहायता नहीं मिल पा रही है और न ही उनको अभी तक के ईनाम या प्रोत्साहन राशि मिल पाई है| एशियन नेत्रहीन जूडो चैंपियनशिप से दो कांस्य एवं नेत्रहीन कामनवेल्थ जूडो चैंपियनशिप से दो स्वर्ण विजेता भोपाल की पूनम शर्मा ने बताया की वह सभी नेत्रहीन जूडो के खिलाड़ियों के बीच मध्यप्रदेश सरकार का एकमात्र विकल्प हैं और वह माननीय मुख्यमंत्री जी, माननीय खेल मंत्री जी, संचालक खेल एवं युवक कल्याण, संयुक्त संचालक (अनुदान) खेल एवं युवक कल्याण एवं सभी को मध्य प्रदेश की संस्था “श्री ब्लिस मिशन फॉर पैरालम्पिक एंड ओलंपिक” के माध्यम से अन्तर राष्ट्रीय नेत्रहीन जूडो प्रतियोगिता हेतु उत्साहित कर चुकीं हैं परन्तु यह उनके नेत्रहीन खेल जीवन की शर्मनाक स्थिति है कि मध्य प्रदेश खेल एवं युवा कल्याण ज़िम्मेदारी नहीं ले रहे है और न ही कहीं से जन सहयोग मिल रहा है| “श्री ब्लिस मिशन फॉर पैरा एंड ब्राइट” के मुख्य प्रशिक्षक प्रवीण भटेले ने बताया कि पूनम जनवरी 2017 से खेल रहीं हैं और पैरालम्पिक 2021 के लिए 15 किलो वज़न बढ़ा चुकी हैं| पूनम खेलों के लिए तैयार हैं परन्तु हमें आधुनिक सोच और प्रतियोगिता की बहुत ज़रूरत है| हमारी सभी प्रतियोगिता इंटरनेशनल जूडो फेडरेशन (IJF) अथवा इंटरनेशनल ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन (IBSA) द्वारा विश्व स्तर पर खेली जाती हैं और इनके आधुनिक नाम ग्रैंड प्रिक्स और ग्रैंड स्लैम होते हैं| उन्होंने बताया कि पूनम को भविष्य की तैयारी के लिए हरेक प्रतियोगिता ज़रूरी है चाहे पैरालम्पिक टोक्यो के लिए अंक मिले न मिले अनुभव मिलना चाहिए जो निकट भविष्य में रंग दिखाएगा | नेत्रहीन जूडो के कोच प्रवीण भटेले ने आग्रह किया कि जिस तरह से “रामेश्वर” को सोशल मीडिया पर दौड़ते देखकर शासन द्वारा तुरंत उत्साह दिखाया गया था, उससे बढ़कर नेत्रहीन जूडो ख़िलाड़ी पूनम शर्मा की स्पष्ट एवं सर्व विदित खेल प्रतिभा को पहचाना जाए एवं शासन पूरी तरह से हमारे नेत्रहीन जूडो खिलाड़ियों को सिरे से नजरंदाज नहीं करें | प्रवीण भटेले ने बताया कि हमारी नेत्रहीन जूडो की संस्था श्री ब्लिस फाउंडेशन ने पूनम शर्मा समेत मध्य प्रदेश के पाँच खिलाड़ियों से चार अन्तर राष्ट्रीय स्वर्ण, एक रजत पदक, एवं दो कांस्य दे चुकी है| यह स्टेडियम के सामान्य श्रेणी के जूडो अकादमी के खिलाड़ियों से कहीं ज्यादा बड़ा कीर्तिमान है| लेकिन हमारे नेत्रहीन जूडो खिलाड़ियों के प्रशिक्षण, भोजन, चिकित्सा, शिक्षा, भ्रमण इत्यादि की व्यवस्था में कभी भी खेल एवं युवक कल्याण नें पहल नहीं की है और शासन स्तर पर कभी भी कोई प्रशिक्षण प्रोत्साहन अथवा योजना नहीं बनी है | यही सही समय है कि शासन स्तर पर भोपाल में नेत्रहीन जूडो अकादमी खोली जाए और अन्तर राष्ट्रीय पदक बटोरे जाए|
Image
आरोग्य भारती(मध्य भारत) , मानसरोवर आयुर्वेदिक  मेडिकल कॉलेज एवं श्री साई इंस्टिट्यूट ऑफ़ आयुर्वेदिक रिसर्च एंड मेडिसिन ,भोपाल के संयुक्त तत्वावधान में को विड 19 के क्षेत्र में चलाए जा रहे वेबिनार की श्रृंखला में *होलिस्टिक अप्रोच टू मैनेज कोविड 19 पेंडेमिक* विषय पर   दूसरे वेबिनार का सफल आयोजन
Image