जीवन में खेल का भी विशेष महत्व है- स्कुल शिक्षा मंत्री श्री प्रभु राम चौधरी ने 65 वी राज्य स्तरीय शालेय टेनिसबाल क्रिकेट प्रतियोगिता का किया शुभारंभ
रायसेन, 02 नवम्बर 2019
स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने रायसेन स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में 65वीं राज्य स्तरीय शालेय टेनिसबाल क्रिकेट प्रतियोगिता (19 आयुवर्ग बालक/बालिका) का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में 10 संभागों की 10 टीम हिस्सा ले रही हैं जिनमें 120 बालक तथा 120 बालिकाएं शामिल हैं। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि जीवन में शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ-साथ खेल का भी विशेष महत्व है। खेल से बच्चे शारीरिक रूप से स्वस्थ्य होने के साथ-साथ मानसिक रूप से भी स्वस्थ्य रहते हैं और बच्चों का विकास भी तेजी से होता है।
स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी आगे बढ़ने के लिए बेहतर अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। प्रदेश में दिसम्बर माह में राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में पूरे देश के खिलाड़ी शामिल होंगे। प्रदेश में राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिताओं के आयोजन से हमारे खिलाड़ियों को सीखने के नए अवसर मिलेंगे और वे आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के बच्चे प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ने के साथ ही स्पोर्टस में अपनी अलग पहचान बना रहे हैं। इस वर्ष प्रदेश के बच्चों ने खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए एसजीएफआई की पदक तालिका में 407 पदक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। जिसमें 116 गोल्ड मैडल शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि मुझे स्कूल शिक्षा का दायित्व सौंपा गया है। हम प्रदेश में बच्चों को ऐसी शिक्षा देना चाहते हैं जिससे वे अपनी प्रतिभा को निखारकर देश-प्रदेश ही नहीं विदेशों में भी अपना, अपने माता-पिता का नाम रौशन करें। इसके लिए हमने कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए है और स्कूलों में शिक्षा के अनुकूल वातावरण निर्मित करने साथ-साथ सभी आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के बच्चों के भविष्य को निखारने के लिए, उन्हें आगे बढ़ाने के लिए हमने माता-पिता को भी स्कूल से जोड़ा है। अब सभी स्कूलों में पेरंट्स-टीचर मीटिंग आयोजित की जा रही है जिससे कि अभिभावक बच्चों की शैक्षणिक प्रगति से अवगत हो रहे हैं।
स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा पद्धति को और अधिक बेहतर बनाने के लिए अधिकारियों तथा प्राचार्यो को दक्षिण कोरिया, दिल्ली एवं बेंगलोर भी भेजा गया। उन्होंने वहां की शिक्षा प्रणाली का अवलोकन किया है और प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को ओर अधिक बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश के एक लाख 84 हजार शिक्षकों के संविलिनियन के साथ ही देश-प्रदेश में पहली बार 35 हजार से अधिक शिक्षकों का ऑनलाईन स्थानांतरण किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री आलोक खरे ने आयोजन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। खिलाड़ियों ने खेल तथा देश के गौरव के लिए निर्धारित नियमों का निष्ठापूर्वक पालन करते हुए सच्ची खेल भावना से खेलने की शपथ भी ली। इस अवसर पर भूतपूर्व विधायक श्री रूद्रप्रताप, शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक श्री राजीव तोमर, एसडीएम श्री एलके खरे, डीपीसी श्री विजय नेमा, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य श्री आनंद शर्मा, श्री बृजेश चतुर्वेदी, श्री मनोज अग्रवाल, श्री वसीम खान सहित अनेक जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
पीआरओ/स0क्र0 10/11-2019