बधाई हो 'दादा'
पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान श्री #SouravGanguly का #BCCI का अध्यक्ष बनना सुखद है! अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 18 हज़ार से ज्यादा रन बना चुके सौरभ का निर्विरोध चुना जाना उनके प्रति विश्वास का प्रमाण है। भारत क्रिकेट की महाशक्ति है तो यह चुनौती भी बड़ी है।
शुभकामनाएं!