आज रेलवे ग्राउंड पर क्रिश्चियन एमिनेंट इंदौर और रेलवे यूथ भोपाल के बीच 3 मैच की सीरीज का समापन वार्ड नं 36 और वार्ड नं 71 के पार्षद मनोज चोबे और श्री तिवारी जी द्वारा किया गया पहला मैच पानी के वजह से पूरा नहीं हो पाया। दूसरा मैच भोपाल रेलवे ने 32 रन से जीता और आज अंतिम मैच में रेलवे यूथ भोपाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक सिंह और जय देवनानी के 70 -70 और गौतम रघुवंशी के 45 रन के मदद से 35 ओवर 276 रन का लक्ष्य दिया इंदौर की तरफ से शुभम गुंजल और दर्शन ने 2-2 सफलताएं हासिल की। जवाबी लक्ष्य का पीछा करते हुए 261 रन बनाए और 15 रन से मैच हार गए। इंदौर की तरफ से प्रतिमेश करे 65 आर्यन 40 और शुभम गुंजल ने 38 रन का योगदान दिया रेलवे की तरफ से संस्कार सिंह ने 3 और अनुराग यादव ने 2 सफलताएं प्राप्त की और आज का मैच जीतकर सीरीज अपने नाम की।
रेलवे युथ ने सीरीज 2-0 से अपने नाम की