भोपाल
भोंपाल हाकी की नर्सरी में हाकी की पोध को तराशने के लिए खेल संचालक श्री एस एल थाउसेन की कोशिश परवान चड़ने लगी है प्रदेश की हाकी को सजाने संवारने के लिए पूर्व ओलंपियन अर्जुन अवार्ड हासिल राजिंदर सिंह को हाकी अकादमी का कोच नियुक्त किया गया है हमेशा खेलो और खिलाड़ियों की मदद के लिये तैयार खेल संचालक श्री एस एल थाउसेन का प्रदेश के हाकी खिलाड़ियों के लिए शानदार प्रयास है जिसका हाकी खिलाड़ियों को फायदा मिलेगा।