लंबे समय से टल रहे एमपीसीए के चुनाव आखिरकार आज संपन्न हो ही गए । सिंधिया गुट अपना कब्ज़ा बरक़रार रखने में सफल रहा हालांकि सचिव और कोषाध्यक्ष पद को छोड़कर बाकी सभी 14 पदों पर निर्विरोध चुनाव हुए। अध्यक्ष पद पर देश के ख्यातिप्राप्त वरिष्ठ पत्रकार श्री अभिलाष खांडेकर सचिव पद पर श्री संजीव राव कोषाध्यक्ष पद पर श्री पवन जैन चुने गए वाही क्रिकेट समिति के तीन पदों पर भोंपाल से मुर्तजा अली जबलपुर से प्रशांत द्विवेदी और इंदौर से योगेश गोलवरकर चुने गए जिनके जिम्मे क्रिकेट प्रतियोगिता सम्बंधित महत्वपूर्ण जिम्मेदारी रहेगी ।
अब देखना है एमपीसीए के चुनाव के बाद एमपीसीए का भोंपाल डिवीज़न के प्रति क्या रुख रहता है वैसे विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त खबर के अनुसार जल्दी ही इस पर भी लौढा समिति को माध्यम बनाकर सुलह का रास्ता अपनाकर चुनाव कराए जा सकते है ।