*भोपाल गर्ल्स स्कूल की पवित्रा भटेले को सी.बी.एस.ई. वेस्ट जोन जूडो में स्वर्ण पदक* उर्मि पब्लिक स्कूल वडोदरा गुजरात में दिनाँक 4 से 8 अक्टूबर तक आयोजित सी.बी.एस.ई. वेस्ट जोन जूडो प्रतियोगिता में भोपाल गर्ल्स स्कूल की पवित्रा भटेले को स्वर्ण पदक बालिका 17 वर्ष से कम 70 किलो से ज्यादा भार वर्ग में गुजरात, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की खिलाडिय़ों को हराकर प्राप्त हुआ. सी.बी.एस.ई राष्ट्रीय प्रतियोगिता सहारनपुर उत्तर प्रदेश में दिनाँक 18 से 22 नवम्बर को होगी जिसमें इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल भोपाल की 11 वर्षीय जूडो खिलाड़ी निशिता अहिरवार का चयन 35 किलो से कम वजन में हुआ. इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के आयुष और दिल्ली पब्लिक स्कूल भोपाल की विधि अग्रवाल ने कांस्य पदक जीते हैं. यह सभी खिलाड़ी श्री ब्लिस मिशन फाउंडेशन से जूडो प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं.
भोपाल गर्ल्स स्कूल की पवित्रा भटेले को सी.बी.एस.ई. वेस्ट जोन जूडो में स्वर्ण पदक