Bcci द्वारा आयोजित विजय हजारे वन डे क्रिकेट टूर्नामेन्ट में आज रेलवे और मध्यप्रदेश के मध्य मेच खेला गया जिसमें मध्यप्रदेश ने 3 विकेट से जीत हासिल की । टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी रेलवे की टीम ने निर्धारित 50 ओवर के मेच में 32.1ओवर में 108 रन बनाए जिसमे कर्ण शर्मा ने 25 प्रदीप पूजर ने 23 और मुर्णल देवधर ने 17 रनो का योगदान दिया । मध्यप्रदेश की तरफ से गौरव यादव की घातक गेंदबाज़ी की बदौलत 5/45 , ईश्वर पांडे के 3/15 और वेंकटेश अय्यर के 2/12 रेलवे 108 रनों पर सिमट गयी ।
जवाबी पारो खेलने उतरी मध्यप्रदेश को पारी की शुरुआत भी कुछ अच्छी नहीं रही लेकिन नमन ओझा की अर्धशतकीय पारी 60 रन नाबाद की बदौलत मध्यप्रदेश ने यह मेच 3 विकेट से जीत लिया । रेलवे की तरफ से प्रदीप पूजर ने 4/42ओर हिमांशु सांगवान ने 2/37 विकेट लिए ।
इस मैच से मध्यप्रदेश को 4 अंक और रेलवे को 0 अंक प्राप्त हुए ।