नेत्रहीन खिलाड़ियों ने कॉमनवेल्थ पैरा जूडो प्रतियोगिता में तीन स्वर्ण और एक रजत जीता
वेल्स में आयोजित कॉमनवेल्थ पैरा जूडो प्रतियोगिता में भोपाल शहर के नेत्रहीन खिलाड़ियों ने तीन स्वर्ण और एक रजत जीतकर भारत को पदक तालिका में सर्वोच्च स्थान दिलाया I भोंपाल लौटने पर स्टेशन पर सभी का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रवीण भटेले ने खिलाडीयो की सफलता प

र ख़ुशी जाहिर की और सभी खिलाडीयो को बधाई दी।
नेत्रहीन जूडो खिलाड़ीयों के मुख्य प्रशिक्षक प्रवीण भटेले नें बताया कि हमारी संस्था श्री ब्लिस मिशन फॉर पैरा एंड ब्राइट द्वारा चार वर्षीय निरंतर प्रशिक्षण शिविर के लाभ मध्य प्रदेश खेल एवं युवक कल्याण को निरंतर मिलते रहेंगे ।