*नेत्रहीन खिलाड़ियों ने कॉमनवेल्थ पैरा जूडो प्रतियोगिता में तीन स्वर्ण और एक रजत जीता*
*प्रदेश के नेत्रहीन जूडो खिलाड़ियों ने इंग्लॅण्ड में जन गण मन बजवाया*
यूनाइटेड किंगडम के वेल्स में आयोजित कॉमनवेल्थ पैरा जूडो प्रतियोगिता में भोपाल शहर के नेत्रहीन खिलाड़ियों ने तीन स्वर्ण और एक रजत जीतकर भारत को पदक तालिका में सर्वोच्च स्थान दिलाया I
महिलाओं के 63 किलो से कम भार वर्ग के फाइनल मैच में पूनम शर्मा ने इंगलैंड की खिलाड़ी कैत्लिन लेह को मात्र 43 सेकंड में पटककर स्वर्ण पर कब्ज़ा किया I
महिलाओं के 48 किलो से कम भार वर्ग में स्वाति शर्मा ने सभी प्रतिद्वंदियों को हराकर प्रतियोगिता का दूसरा स्वर्ण भारत को दिलाया I
नेत्रहीन पुरुषों के 60 किलो से कम भार वर्ग में कपिल परमार ने साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी ज़ोंदानी असेमहले पर कड़े संघर्ष के बाद जीत अर्जित की और स्वर्ण पर कब्ज़ा किया I
नेत्रहीन पुरुषों के 73 किलो से कम भार वर्ग में सैयद एहतराम अली ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता.
नेत्रहीन जूडो खिलाड़ीयों के मुख्य प्रशिक्षक प्रवीण भटेले नें बताया कि हमारी संस्था श्री ब्लिस मिशन फॉर पैरा एंड ब्राइट द्वारा चार वर्षीय निरंतर प्रशिक्षण शिविर के लाभ मध्य प्रदेश खेल एवं युवक कल्याण को निरंतर मिलते रहेंगे और प्रदेश के नेत्रहीन जूडो ख़िलाड़ी अपने प्रतिभा और मेहनत से आगे भी पदक लाकर देश का नाम और शोहरत बढाएँगे I
https://www.ijf.org/news/show/india-dominates-vi-event-with-19-medals
*नेत्रहीन खिलाड़ियों ने कॉमनवेल्थ पैरा जूडो प्रतियोगिता में तीन स्वर्ण और एक रजत जीता*